speaker-photo

Shri Nitin Gadkari

Road, Transport and Highway Minister, Govt. of India

Nitin Jairam Gadkari is an Indian politician from Maharashtra. who is the current Minister for Road Transport & Highways in the Government of India. He is also the longest serving Minister for Road Transport & Highways currently running his tenure for over 8 years.

15th August

Swadesh Conclave 2022: स्वदेश कार्यक्रम में बोले नितिन गडकरी- आने वाले समय में टेक्नोलॉजी को और बेहतर करेंगे

Swadesh Conclave 2022: स्वदेश कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारा देश शहरों और गांवों में बटा हुआ है। हमारे देश में लघु उद्योग में काम करने वाले लोग एक गांव तबके से आते हैं। हमारा gtb में 40 फीसदी हिस्सा इसी क्षेत्र से आता है। उन्होंने कहा कि 11 करोड़ जॉब लोगों को इसी उद्योग से मिले हैं इसलिए हमने तय किया कि और अधिक जॉब लाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति, महाभारत, इतिहास, रामायण बहुत सी ऐसी चीजे हैं जो विश्व में नंबर 1 हैं। अब सभी गांवों तक इंटरनेट पहुंच रहा है। बच्चे इंटरनेट के जरिए सवाल भी पूछ सकेंगे और पढ़ भी सकेंगे। आने वाले समय में टेक्नोलॉजी को और बेहतर करेंगे। शहर और गांव के गैप को खत्म करके देश को सामर्थ्यवान बनाना है। विज्ञान को भी विकसित करना है, देश की भविष्य की नीतियों को ध्यान में रख कर काम करना होगा। आर्थिक स्थिति को भी इंप्रूव करना है क्योंकि हमारे देश का विकास इकोनॉमी से जुड़ा हुआ है। हमारे देश में 144 में से 122 ऐसे जिले हैं जो आर्थिक तौर पर पिछड़े हुए हैं। इसका कारण है की हम शहरों को ही विकसित करते रहे हैं और गांवों पर ध्यान नहीं दिया।

Swadesh Conclave: Unite India and Bharat to move ahead, says Nitin Gadkari 

Watch Video: